Quick Job Detail | |
Organization/Company | समग्र शिक्षा चंडीगढ़ |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 12 September 2022 |
Job Valid through: | 03 October 2022 * |
सरकारी टीचर (Government teacher) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह समय उत्तम है. दरअसल, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में टीचर पद (Teacher posts in government schools) के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी टीचर भर्ती की प्रतिक्षा कर रहे हैं, तो आइए इस लेख में इस भर्ती से जुड़ी जानकारी को विस्तार से जानते हैं.
भर्ती से संबंधित डिटेल्स (Recruitment related details)
-
कुल टीचर्स की वैकेंसी- 90 पद
-
आवेदन करने की तिथि- 12 सितंबर 2022
-
आवेदन की अंतिम तिथि - 3 अक्टूबर 2022
-
शुल्क भुगतान की तिथि- 6 अक्टूबर 2022
पदों का विवरण (Details of Posts)
इस भर्ती के लिए विभाग ने पदों का भी वितरण किया है, जो कुछ इस प्रकार से है.
-
टीजीटी अंग्रेजी के लिए 17 पद
-
गणित के लिए 17 पद
-
हिंदी के लिए 3 पद
-
पंजाबी के लिए 2 पद
-
विज्ञान नॉन मेडिकल के लिए 31 पद
-
विज्ञान मेडिकल के लिए 4 पद
-
सोशल स्टडीज के लिए 16 पद
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास बीए/बीएससी नॉन मेडिकल, बीएड के साथ सीटेट-2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
परीक्षा (EXAM)
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा. परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (निट्टर)-26 (National Institute of Technical Teachers Training and Research (NITTER)-26) को सौंपी गई है. परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट (merit list) के आधार पर किया जाएगा.