Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 07 January 2022 |
Job Valid through: | 01 January 0001 * |
UPSSSC कैलेंडर 2022 के अनुसार, मेन्स राजस्व विभाग के लिए लगभग 8085 रिक्तियों की भर्ती के लिए 19 जून 2022 को लेखपाल के लिए परीक्षा निर्धारित है. यह उत्तर प्रदेश के उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं.
UPSSSC लेखपाल रिक्ति 2022 (UPSSSC Lekhpal Recruitment)
ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था और आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 थी. इस लेख में, हम आपको UPSSSC लेखपाल रिक्ति 2022 विवरण जैसे पात्रता मानदंड, रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण देने जा रहे हैं.
यूपीएसएसएससी महत्वपूर्ण विवरण (UPSSSC Important Details)
रिक्तियां (Vacancies): 8085
आवेदन मोड (Application Mode): ऑनलाइन
परीक्षा तिथि (Exam Date) : 19 जून 2022
योग्यता (Eligibility) : 12वीं पास
वेतन (Salary): 5200/- से 20,200/- रुपए
चयन प्रक्रिया (Selection Process) : पीईटी- मेन्स
लेखपाल मेन्स रिजल्ट (Lekhpal Mains Result): जुलाई 2022
श्रेणी आरक्षित सीटें (Category Reserved Seats)
सामान्य: 3271
अनुसूचित जाति: 1690
एसटी: 152
ओबीसी: 2174
ईडब्ल्यूएस: 798
योग्यता (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualifications)
सभी आवेदकों के पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट होना अनिवार्य है. साथ ही इसके लिए ग्रेजुएशन वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदकों आयु की 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
प्रयासों की संख्या (Number of Attempts)
सभी आवेदक जितनी बार चाहें उतनी बार इसका एग्जाम दे सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया का प्रोसेस अभी वेबसाइट पर आना बाकी है.
इसमें किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं.