Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 25 April 2024 |
Job Valid through: | 14 May 2024 * |
sarkari naukri 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. ताकि उम्मीदवार सरलता से आवेदन कर पाएंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग ने सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) के 506 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
वही, उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है. ऐसे में आइए यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते है...
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल तक की विशेष छूट दी गई है.
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण/चिकित्सा परीक्षण और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण को पास करना होगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान 200 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी उम्मीदवारों को इस भर्ती में किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.