Quick Job Detail | |
Organization/Company | THDC इंडिया लिमिटेड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 20 July 2022 |
Job Valid through: | 19 August 2022 * |
भारत में पिछले कुछ समय से सरकारी और अच्छे वेतन वाली नौकरी मिलना बड़ा ही मुश्किल काम हो गया है. मौजूदा दौर में हर छोटे बड़े शहर में युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करने की तैयारी करने में लगे हुए हैं, लेकिन हालात यह है कि नौकरी आती ही नहीं है. ऐसे में ‘THDC India लिमिटेड’ में होने वाली यह भर्ती सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक वरदान साबित हो सकती है. तो आइए जानते हैं ये ‘THDC India लिमिटेड’ की भर्ती कैसे होने वाली है.
दरअसल, THDC India लिमिटेड ने इंजीनियर्स के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
THDC India लिमिटेड की भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
भर्ती से जुड़ी मह्तवपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 20 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अगस्त
रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या- 109
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी करने की है चाहत तो जल्द करें आवेदन, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/B.Sc-Engg. की डिग्री 60 प्रतिशत अकों के साथ होनी चाहिए. इसके साथ ही एक साल का अनुभव होना भी जरुरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01.08.2022 को 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ई डव्लयू एस (GENERAL/OBC/EWS) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तय किया गया है. वहीं एस सी/एस टी/ पी डव्लयू डी( SC/ST/PWD) के लिए पूरी तरीके से निशुल्क है.