Quick Job Detail | |
Organization/Company | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 31 August 2022 |
Job Valid through: | 20 September 2022 * |
सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) अच्छा मौका लेकर आया है. दरअसल बैंक अपने कई खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, आईटी, डाटाबेस, डाटा साइंस आदि में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) के लिए यह भर्ती निकाली है. इसके लिए बैंक कुल 19 पदों पर यह भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए बैंक ने तीन अलग-अलग विज्ञापन भी जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दी है. विज्ञापन के अनुसार SBI SCO Recruitment 2022 में आवेदन करनी की प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है और वहीं इसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 है.
योग्यता
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को B. Tech or B.E./M. Tech, M.E. में Computer Science/IT/Data Science/Machine की पढ़ाई और AI के साथ 60 प्रतिशत तक अंक होने चाहिए.
पदों का विवरण (Details of Posts)
-
Manager (Data Scientist Specialist): 11 पद
-
Dy. Manager (Data Scientist Specialist): 05 पद
-
System Officer (Specialist)- i. Database Administrator ii. Application Administrator iii. System Administrator: 03 पद
आयु सीमा (Age Range)
इन सभी पदों के लिए बैंक ने अलग-अलग आयु सीमा तय की है. अगर आप डाटा साइंस और डाटाबेस पदों के लिए आवेदन करते हैं, तो आपकी आयु 24 से 32 साल के बीच होनी चाहिए और वहीं बाकी पदों के लिए आपकी आयु 26 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.