Quick Job Detail | |
Organization/Company | कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 04 March 2024 |
Job Valid through: | 29 March 2024 * |
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह समय काफी अच्छा है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. बता दें कि विभाग के द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए एसएससी विभाग ने 4187 रिक्ति पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 में 29 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च,2024 से शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन कर सके.
एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के पदों का विवरण
-
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी)-पुरुष के लिए 125 पद
-
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी)-महिला के लिए 61 पद
-
सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी)। के लिए 4001 पद है.
एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की होनी चाहिए.
एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
ऊपर बताए गए सभी पदों के लिए उम्मीदवार को पेपर- I सीबीटी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), पेपर- II सीबीटी लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण परीक्षा को पास करना होगा.