Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय सेना |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 07 August 2023 |
Job Valid through: | 10 September 2023 * |
AFMS Medical Officer Recruitment 2023: अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. देश की सबसे जानी मानी आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज में इस विभाग को मेडिकल ऑफिसर (महिला एवं पुरुष) की आवश्यकता है. इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पदों की संख्या(Number of Position)
भारतीय सेना में भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 650 है. इसमें 585 पद पुरुष और 65 पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित की गई तिथि पर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.gov.in है.
तिथि(Date)
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2023 से शुरू होकर अगले महीने के 10 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी.
योग्यता(Ability)
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस, पी़जी डिप्लोमा और इसके समान की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा(Age Limit)
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 31 दिसंबर 2023 के अनुसार, स्नातकोत्तर की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से कम होनी जरुरी है. इसकी अन्य योग्यता एवं मापदंड की जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
सैलरी(Salary)
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित सभी उम्मीदवारों की तनख्वाह 85 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन से शुरुआत की गई है.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को इंटरव्यू एवं दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और फिर उसके बाद सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त का पत्र सौपा जाएगा.