Quick Job Detail | |
Organization/Company | कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड |
Job Type | CONTRACTOR |
Job Posted On: | 24 June 2022 |
Job Valid through: | 08 July 2022 * |
शिपयार्ड में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने अनुबंध (contract) के आधार पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके आवेदन 24 जून, 2022 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2022 है.
पदों का विवरण (CSL recruitment 2022 post details )
कोचिन शिपयार्ड में कुल 106 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सेमि स्किल्ड रीगर (Semi Skilled Rigger ) के लिए 53 पद, स्कैफफोल्डर (Scaffolder) के लिए 5 पद, सेफ्टी असिस्टेंट (Safety Assistant) के लिए 18 पद, फायरमैन (Fireman) के लिए 29 पद तथा कुक (cook) के लिए 1 पद शामिल है.
योग्यता (Qualification CSL recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता एआईसीटीई / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बोर्ड की परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
उम्र सीमा (Age limitCSL recruitment 2022 )
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Charge CSL recruitment 2022)
कोचिन शिपयार्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे, तो वहीं एससी/एसटी व पीडब्युडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ है.
चयन प्रक्रिया (Selection process CSL recruitment 2022)
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा (Written Test) प्रेक्टिकल टेस्ट (Practical Test) व शारिरिक परीक्षा (Physical test) के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (CSL recruitment 2022 monthly salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष में 22100 रूपए, दूसरे वर्ष में 22800 रूपए तथा तीसरे वर्ष में 23400 रुपए मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली बंपर भर्ती बिना परीक्षा पाएं नौकरी
कैसे करें आवेदन (How to Apply CSL recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.