Quick Job Detail | |
Organization/Company | भोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 21 October 2024 |
Job Valid through: | 04 November 2024 * |
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने युवाओं के लिए सीनियर रेजिडेंट के लिए वैकेंसी निकाली है. यह भर्ती भोपाल शहर के लिए निकाली गई है. इसके लिए विभाग के द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट के लिए 118 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 है. इस दौरान इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
एम्स सीनियर रेजिडेंट के लिए शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस पास किया होना चाहिए.
सीनियर रेजिडेंट के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है. वही, ओबीसी उम्मीदवार 3 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवार 5 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (सामान्य) उम्मीदवार 10 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) उम्मीदवार 13 वर्ष और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) उम्मीदवार 15 वर्ष की विशेष छूट दी गई है.
सीनियर रेजिडेंट के लिए वेतन
एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंट पद/AIIMS Bhopal Senior Resident Posts पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर हर महीने 67,700 रुपये दिए जाएंगे और साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होगी.
सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
- PwBD वर्ग के उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
- SC/ST/EWS वर्ग के उम्मीदवार: 1200 रुपये
- General/OBC वर्ग के उम्मीदवार: 1500 रुपये
सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक को AIIMS भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- जहां उन्हें “Recruitment” या “Careers” सेक्शन में AIIMS भोपाल अधिसूचना 2024 पर क्लिक करना है.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को जमा कर देना है.
नोट : सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.