Quick Job Detail | |
Organization/Company | बेसिक शिक्षा विभाग , उत्तर प्रदेश |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 06 July 2022 |
Job Valid through: | 22 July 2022 * |
उत्तर प्रदेश में काम की तलाश कर रहें 8वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने लखनऊ में चल रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. तो वहीं इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है.
पदों का विवरण (UP non-teaching recruitment 2022 post details )
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनऊ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टॉफ के कुल 16 पदों पर आवेदन मांगे हैं
लेखाकार (Accountant) – 4 पद
चपरासी (Peon) – 1 पद
चौकीदार (watchman)- 2 पद
मुख्य रसोइया (main cook)- 1 पद
सहायक रसोइया (assistant cook)- 7 पद
सफाईकर्मी (sweeper) – 1 पद
शैक्षिणिक योग्यता (Educational Qualification UP non-teaching recruitment 2022)
चपरासी, चौकीदार, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, व सफाईकर्मी के पदों पर आवेदन करने उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं, लेखाकार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.
उम्र सीमा (age limit UP non-teaching recruitment 2022 )
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process UP non-teaching recruitment 2022)
लेखाकार के पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. वहीं, चपरासी, चौकीदार, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, व सफाईकर्मी के पदों के लिए चयन साक्षारत्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (UP non-teaching recruitment 2022 monthly salary)
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 5175 रुपए से 11000 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: जाकिर हुसैन कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, 55 हजार से ज्यादा सैलरी
कैसे करें आवेदन (How to Apply UP non-teaching recruitment 2022)
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर उसे कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 58, जगत नारायण रोड, शिक्षा भवन, लखनऊ के पते पर भेज दें.