Quick Job Detail | |
Organization/Company | राजस्थान लोक सेवा आयोग |
Job Type | |
Job Posted On: | 15 October 2024 |
Job Valid through: | 13 November 2024 * |
Government Job 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खुशखबरी दी है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अनुसंधान सहायक के कई रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन पत्र मांगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए विभाग ने एक विज्ञापन भी जारी कर दिया है, ताकि उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें.
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अनुसंधान सहायक के करीब 26 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है. ऐसे में आइए यहां विस्तार से जानते हैं कि इसके लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया क्या-क्या है?
महत्वूपर्ण तिथि
विभाग के द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार, राजस्थान की इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, 2024 से लेकर 13 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन है.
योग्यता और आयु सीमा
राजस्थान की इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गणित, कॉमर्स, स्टेटिस्टिक इकोनॉमिक्स, या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सेकेंड क्लास पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है. वही, अगर आयु सीमा की बात करें, तो इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. ध्यान रहे कि इस आय़ु की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर ही होगी.
सैलरी
राजस्थान की इस नौकरी में चयनित उम्मीदवार को सरकार की तरफ से हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल L-11 के तहत 34800 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं का भी लाभ उन्हें प्राप्त होगा.
आवेदन शुल्क
RPSC की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा . आरक्षित वर्गों, ईडब्ल्यूएस, और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
RPSC भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक है, तो इसके लिए आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर SSO पोर्टल से भी आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं. अंत में आवेदन शुल्क की भुगतान कर इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.