Quick Job Detail | |
Organization/Company | राजस्थान लोक सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 20 May 2022 |
Job Valid through: | 19 June 2022 * |
RPSC Recruitment 2022: हाल फ़िलहाल के दौर में लोग मंहगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, लेकिन इस दौर में राजस्थान से युवाओं को राहत देने वाली खबर है. दरअसल, राजस्थान में ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
इन पदों के लिए 20 मई, 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जबकि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जून तय की गई.
खाली पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें आरक्षण को भी पूरे तरीके से लागू किया जायेगा सीट को कुछ इस तरीके से विभाजित किया गया है. जनरल केटेगरी(UR ) के 12 पद, पिछड़ा वर्ग(OBC) के 4 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के उम्मीदवारों के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति वर्ग (ST) के लिए 3 पद, एमबीसी वर्ग के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
RPSC की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए और साथ में जिस विषय के लिए आवेदन करेंगें उससे जुड़ा डिप्लोमा भी होना चाहिए.
भर्ती के लिए आयु सीमा
RPSC के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 18 से लेकर 40 वर्ष तक के ही लोग आवेदन कर सकते हैं, लेकिन साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट दी गयी है.
ये भी पढ़े : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल में निकली नौकरी, वेतन 7 वें आयोग के अनुसार
चयन प्रक्रिया
रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा भर्ती की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.