Quick Job Detail | |
Organization/Company | पश्चिम रेलवे |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 18 November 2022 |
Job Valid through: | 17 December 2022 * |
Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे डिवीजन (West Central Railway Division) ने 2500 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस नौकरी की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो जल्दी से आवेदन कर लें. लेकिन आवेदन करने से पहले इस लेख में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लें.
Railway Recruitment 2022: जरूरी तारीखें
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 18 नवंबर, 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर, 2022
Railway Recruitment 2022: पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस के कुल 2,521 रिक्त पदों को भरेगा. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 1046 पद, अनुसूचित जाति के लिए 375 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 181 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 674 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 245 पद निर्धारित किए गये हैं. वहीं रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, प्लंबर, ब्लैक स्मिथ, वेल्डर आदि पदों पर होगी.
यहां आपको ये भी बता दें कि ये रिक्तियां डिवीजन के मुताबिक की जायेंगी, जो निम्नलिखित हैं-
-
जबलपुर डिवीजन में रिक्तियां- 884 पद
-
भोपाल डिवीजन में रिक्तियां- 614 पद
-
कोटा डिवीजन में रिक्तियां- 685 पद
-
कोटा वर्कशॉप डिवीजन में रिक्तियां- 160 पद
-
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन में रिक्तियां- 158 पद
-
मुख्यालय जबलपुर डिवीजन में रिक्तियां- 20 पद
Railway Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा में पास डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/ एससीवीटी) से समकक्ष कोर्स की डिग्री होनी जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: DRDO में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें सीधा आवेदन
Railway Recruitment 2022: आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 15 वर्ष
अधिकतम आयु- 24 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Railway Vacancy 2022 के लिए कहां से करें आवेदन
इन पदों पर नौकरी करने की इच्छा और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.