Quick Job Detail | |
Organization/Company | पश्चिम रेलवे |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 10 January 2024 |
Job Valid through: | 10 February 2024 * |
Government Job: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तर पश्चिम रेलवे आपके लिए Apprentice पदों पर वैकेंसी लेकर आया है. विभाग के द्वारा इन पदों के लिए कुल 1646 पद पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. North Western Railway Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 10 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी गई है और वहीं इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2024 तय की गई है.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार के पास अधिक योग्यता होने की भी जरूरत नहीं है. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं. ताकि उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर पाएं.
उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा को पास किया होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) द्वारा जारी किया गया अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं,रेलवे की इस नौकरी के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत विशेष छूट दी गई है यानी की SC/ST वर्ग के उम्मीदवार को रेलवे की इस नौकरी के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
रेलवे की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी), महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें: कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकली बंपर भर्ती, वेतन 69,100 रुपये तक, ऐसे करें जल्द आवेदन
उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए भारतीय रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से उन्हें इस भर्ती का आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे सही से भरकर सबमिट करना होगा.