Quick Job Detail | |
Organization/Company | उत्तर रेलवे विभाग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 27 June 2022 |
Job Valid through: | 26 July 2022 * |
Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह समय उत्तम है. दरअसल, भारतीय रेल उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री - आईसीएफ) ने अप्रेंटिस में खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एक विज्ञापन भी जारी किया है.
विज्ञापन के मुताबिक, रेलवे विभाग ने 876 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसमें से 276 पद फ्रेशर्स के लिए और 600 पद आटीआई पास युवाओं के लिए नियुक्त है. इसके अलावा उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन सभी पदों के लिए 26 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का वितरण (Distribution of posts)
रेलवे विभाग ने विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं, जो कुछ इस तरह से है- कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, पासा आदि.
आयु सीमा (Age Range)
इन सभी पदों के लिए विभाग ने एक आयु सीमा भी तय की है. अगर आप भी रेलवे के इन पदों पर आवेदन करते हैं, तो आपकी आयु 15 से 24 साल तक के बीच में होनी चाहिए. इसके अलावा विभाग ने सरकारी नियमों के तहत SC/ST वर्ग के लिए 5 साल तक आयु में छूट दी है, जबकि वहीं OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक विशेष छूट दी गई है.
योग्यता (Qualification)
फिटर, इलेक्ट्रिशियन व मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिन, असिस्टेंट और वेल्डर पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. इसके अलावा उन उम्मीदवारों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने संबंधित ट्रेड से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. यह सर्टिफिकेट NCVT या SCVT के द्वारा जारी किया होना चाहिए. इसके अलावा फ्रेशर्स उम्मीदवारों के लिए 10 में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए और साथ ही किसी भी संबंधित संस्थान से कम से कम 2 साल ट्रेनिंग की होनी चाहिए.