Quick Job Detail | |
Organization/Company | पंजाब पुलिस |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 21 February 2025 |
Job Valid through: | 13 March 2025 * |
Constable Recruitment 2025: पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है. पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन पत्र मांगे हैं. इसके लिए विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई है. पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों के 1746 रिक्तियों पर यह भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 से 13 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) पर आधारित होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 21 फरवरी 2025
अंतिम तिथि: 13 मार्च 2025
कांस्टेबल के लिए पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
- पंजाब पुलिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
आयु में छूट
अधिसूचना के मुताबित, एससी, बीसी और पंजाब सरकार के नियमित कर्मचारियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल वेतन 2025
पंजाब पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900 प्रति माह सैलरी के रूप में दिया जाएगा.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
- शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
पंजाब पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क
अधिसूचना के मुताबिक, पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. जो कुछ प्रकार से हैं.
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1,200/-
- ईएसएम (Ex-Servicemen) उम्मीदवारों को ₹500/-
- एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹700/-
भुगतान का तरीका: ऑनलाइन
पंजाब पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीद्वारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- "पंजाब पुलिस भर्ती 2025" के लिंक पर क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करें और सही से भरें. साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- पंजाब पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो).