Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण] |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 14 June 2022 |
Job Valid through: | 13 June 2022 * |
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने खाली पद डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि विभाग उप-प्रबंधक (तकनीकी) के लिए कुल 50 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का वितरण (Distribution of Posts)
नोटिस के मुताबिक, विभाग ने उप-प्रबंधक के कुल 50 पदों को सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुछ पद आरक्षित रखे हैं. जो कुछ इस प्रकार से हैं.
-
28 पद अनारक्षित वर्ग के लिए
-
1पद SC वर्ग
-
1पद ST वर्ग
-
20 पद OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय किए गए है.
इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन (Apply online by this date)
आपको बता दें कि NHAI Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जून 2022 से शुरू हो चुकी है और यह प्रक्रिया 13 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन जारी रहेगी.
NHAI Recruitment 2022 के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for NHAI Recruitment 2022)
अगर आप भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो. इसके अलावा आवेदक उम्मीदवार को संघ सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 में भाग लिया होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Range)
विभाग के इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए, लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.