Quick Job Detail | |
Organization/Company | राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 17 December 2023 |
Job Valid through: | 05 January 2024 * |
National Horticulture Board Recruitment 2023: राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने कई पदों पर देश के युवाओं के आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती विभाग ने उप निदेशक और वरिष्ठ बागवानी अधिकारी पदों/ Deputy Director and Senior Horticulture Officer Posts के लिए निकाली हैं. जिसमें कुल 44 पद रिक्त है. इन दोनों ही पदों के लिए विभाग ने अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन दोनों ही पदों के लिए 5 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को दो परीक्षा लिखित और साक्षात्कार को पास करना होगा. इसी के आधार में उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
ऐसे में आइए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड 2023-2024 की भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि इच्छुक उम्मीदवार सफलतापूर्वक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकें.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती के लिए योग्यता
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उप निदेशक पद के लिए उम्मीदवार को बागवानी, कृषि और फसल कटाई से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ पांच साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. वहीं, वरिष्ठ बागवानी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि या बागवानी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
पदों का विवरण
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उप निदेशक के लिए 19 पद और वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के लिए 25 पद रिक्त है.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती के लिए आयु सीमा
उप निदेशक पद के लिए 40 वर्ष और वरिष्ठ बागवानी पद के लिए 30 वर्ष तक आयु होनी चाहिए.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
-
SC/STउम्मीदवार के लिए – रु. 500/-
-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए - रु.1000/-
-
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतन
उप निदेशक पद पर चयनित उम्मीदवार को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ बागवानी अधिकारी पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप बी राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको National Horticulture Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.