Quick Job Detail | |
Organization/Company | गृह मंत्रालय |
Job Type | CONTRACTOR |
Job Posted On: | 11 June 2022 |
Job Valid through: | 24 June 2022 * |
यदि आप है नौकरी की तलाश में तो यह खबर बन सकती है आपके लिए बेहद खास, गृह मंत्रालय में नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, दरअसल गृह मंत्रालय ने लॉ ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर सहित कुल 42 पदों पर भर्तियां निकाली है. बता दें कि यह भर्तियां दिल्ली में सीईपीआई के प्रधान कार्यालय और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ में अनुबंध (contract) के आधार पर है. इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून, 2022 है.
पदों का विवरण Ministry of Home Affairs Recruitment 2022
कुल पदों की संख्या -42
लॉ ऑफिसर ग्रेड I (Law Officer Grade – I) – 02 पद
लॉ ऑफिसर ग्रेड II (Law Officer Grade – II)- 02 पद
एडमिन ऑफिसर (Admin. Officer)- 02 पद
चीफ सुपरवाइजर (Chief Supervisor/ Consultant)- 03 पद
सुपरवाइजर (Supervisor/ Consultant )- 08 पद
सर्वेयर (Surveyor)- 26 पद
शैक्षणिक योग्यता Ministry of Home Affairs Recruitment 2022
लॉ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वालों के पास लॉ में डिग्री के साथ लॉ प्रैक्टिस में कम से कम 5 साल का अनुभव और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना अनिवार्य. सुपरवाइजर के पदों के लिए एमबीए/बीबीए (MBA/BBA) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. सर्वेयर (Surveyor) के पदों के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
मासिक वेतन Ministry of Home Affairs Recruitment 2022
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इस प्रकार से वेतन दिया जाएगा-
-
लॉ ऑफिसर ग्रेड- I के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 रुपये,
-
लॉ ऑफिसर ग्रेड- II के लिए उम्मीदवारों को 35,000 रुपये,
-
एडमिन ऑफिसर के लिए 45,000 रुपये, चीफ सुपरवाइजर को 60,000 रुपये
-
सर्वेयर के पदों पर चयनितों को प्रति माह 25,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया Ministry of Home Affairs Recruitment 2022
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़े : AAI Recruitment 2022: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 400 पदों पर निकली भर्तियां, 100000+ होगी सैलरी
कैसे करें आवेदन Ministry of Home Affairs Recruitment 2022
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन सीईपीआई, दिल्ली प्रधान कार्यालय, पहली मंजिल, पूर्वी विंग, शिवाजी स्टेडियम, कनॉट पैलेस, नई दिल्ली-10001 पर भेजना होगा. इसके अलावा आवेदन cepi.del@mha.gov.in पर ई-मेल के माध्यम से भी आप भेज सकते हैं.