Quick Job Detail | |
Organization/Company | मद्रास हाई कोर्ट |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 26 July 2022 |
Job Valid through: | 22 August 2022 * |
मद्रास हाई कोर्ट ने एग्जामिनर, बायलीफ ऑपरेटर समेत कुल 1412 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 तय कि गई है.
पदों का विवरण (Post details Madras High court recruitment 2022)
मद्रास हाई कोर्ट में कुल 1412 पदों पर आवेदन मांगे है जिसमें-
-
एग्जामिनर (Examiner)- 118
-
रीडर (Reader) - 39
-
सीनियर बायलीफ (Senior Bylife) - 302
-
जूनियर बायलीफ (Junior Bylife) – 574
-
प्रोसेस सर्वर (Process Server) – 41
-
प्रोसेस राइटर ( Process Writer) – 3
-
जेरॉक्स ऑपरेटर (Xerox Operator) – 267
-
लिफ्ट ऑपरेटर (Lift Operator) – 9
-
ड्राइवर (Driver) – 59
उम्र सीमा (Madras High court recruitment 2022 age limit)
मद्रास हाई कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process Madras High court recruitment 2022)
मद्रास हाई कोर्ट में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application charge Madras High court recruitment 2022)
मद्रास हाई कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर अदा करने होंगे, तो वहीं एससी एससटी व दिव्यांग वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Delhi Government Job: दिल्ली में 500 से अधिक सरकारी पदों पर निकली भर्ती
मासिक वेतन (Monthly salary Madras High court recruitment 2022)
चयनित उम्मीदवारों को 19 हजार रुपए से 72 हजार रुपए तक पदानुसार वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply Madras High court recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मद्रास हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.