Quick Job Detail | |
Organization/Company | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 17 May 2022 |
Job Valid through: | 29 June 2022 * |
JSSC Jharkhand Municipal Service Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने हाल ही में नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए हैं.
जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इसकी आधिकारिक लिंक https://suda.jharkhand.gov.in/jharkhandmunicipal/citizen/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके आलवा यह भर्ति केवल झारखंड म्युनिसिपल सर्विस कैडर के लिए ही जारी की गयी है.
आवेदन तिथि
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन प्रक्रिया 30 मई, 2022 से शुरू होगी. वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून, 2022 रात्रि 11.59 बजे तक ही है. आपकी जानकारी के लिए अंतिम तिथि के बाद भेजे गए सभी आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा.
किन पदों पर भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत झारखण्ड राज्य के जिलों एवं कस्बों में स्थित कार्यपालिका और स्थानीय निकाय यानी नगर पालिकाओं में अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें विभाग की ओर से 921 पदों के लिए भर्तियां की जाएगी.
इसे पढ़िए - JSSC Recruitment 2022 : नर्स के लिए निकली भर्ती, यहां जानें सैलरी और आवेदन करने की अंतिम तिथि
योग्यता
जेएसएससी की नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि विज्ञान, हॉर्टिकल्चर, वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
जेएसएससी की नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के तहत उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जायेगा. इन परीक्षाओं में तीन पेपर आयोजित होंगे. जिसमें पेपर-1 में 120 प्रश्न, पेपर-2 में 100 प्रश्न और पेपर- 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. परीक्षा में पेपर के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन किया जायेगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
-
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि 02 जुलाई, 2022 तक
-
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने एवं प्रिंट लेने की सुविधा 05 जुलाई, 2022 तक
-
आवेदन पत्र में संशोधन और सुधार की सुविधा 06 जुलाई से 10 जुलाई, 2022 तक.