Quick Job Detail | |
Organization/Company | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 22 January 2024 |
Job Valid through: | 21 February 2024 * |
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कई पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. विभाग के द्वारा यह भर्ती सिपाही/Constable पद पर निकली है. अगर आप जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. झारखंड पुलिस जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024/Jharkhand Police JSSC Constable Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 22 जनवरी, 2024 से कर दी गई है और वहीं इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2024 है. इस दौरान इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कांस्टेबल पद पर यह भर्ती 4919 पदों पर निकली है. ऐसे में आइए जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि उम्मीदवार सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएं.
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. तभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य होगा.
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है.
झारखंड कांस्टेबल वेतन
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 से 69,100 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सरकारी सुविधा भी प्राप्त होगी.
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया
झारखंड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार को चार परीक्षा को पास करना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं-
-
शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण
-
चिकित्सा परीक्षण
-
लिखित परीक्षा
-
साक्षात्कार
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: होमगार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा जल्द करें ऐसे आवेदन
जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएसएससी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर उन्होंने जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2024 के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर सबमिट करना होगा.