Quick Job Detail | |
Organization/Company | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 25 February 2025 |
Job Valid through: | 25 March 2025 * |
Railway Recruitment 2025: अगर आप का भी सपना रेलवे में जॉब (Railway Job) करने का है, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, भारतीय रेलवे (SECR) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 835 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. रेलवे विभाग के द्वारा इस वैकेंसी के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवारों को आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े.
विभाग के द्वारा जारी किए अधिसूचना के अनुसार, रेलवे की इस जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2025 है. इन दौरान उम्मीदवार सरलता से रेलवे नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन के अनुसार,ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 835 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कारपेंटर के 38 पद, इलेक्ट्रीशियन के 182 पद, फिटर के 208 पद, वेल्डर के 19 पद, वायरमैन के 90 पद, टर्नर के 4 पद और मशीनिस्ट के 4 पद सहित अन्य कई पद शामिल है.
योग्यता
आवेदन की योग्यता: अभ्यार्थी को 10वीं पास होना जरूरी है इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है.तभी वो इस जॉब के लिए योग्य माना जाएगा.
आयु सीमा (Age limit)
आयु सीमा की अगर बात करे तो 15 वर्ष से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार आयु सीमा में छूट देगी.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online application process)
आपको बता दे रेलवे भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
- पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. (secr.indianrailways.gov.in)
- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- आवेदन से जुड़ी शैक्षिक जानकारी दर्ज करें.
- अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र) अपलोड करें.
- अपना आवेदन शुल्क जमा करें.
- याद रखें अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट कॉपी जरूर रख लें.
लेखक: रवीना सिंह