Quick Job Detail | |
Organization/Company | इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
Job Type | OTHER |
Job Posted On: | 24 September 2022 |
Job Valid through: | 25 October 2022 * |
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने अप्रेंटिस के पदों बंपर आवेदन मांगे हैं. खास बात यह कि उम्मीदवारों की नियुक्ति इंडियन ऑयल अगल -अगल प्लांट में की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है, तथा आवेदन की अंतिम तारिख 25 अक्टूबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details Indian Oil recruitment 2022)
इंडियन ऑयल ने 1535 पदों पर आवेदन मांगे हैं,
ट्रेड अपरेंटिस- अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) 396
ट्रेड अपरेंटिस (फिटर) 161
ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर) 54
तकनीशियन अपरेंटिस, अनुशासन-रासायनिक 386
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन - यांत्रिक163
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन - विद्युतीय198
तकनीशियन अपरेंटिस अनुशासन इंस्ट्रुमेंटेशन 74
ट्रेड अपरेंटिस सचिवीय सहायक 113
ट्रेड अपरेंटिस अकाउंटेंट 79
ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर 41
ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर 32
उम्र सीमा (Indian Oil recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process Indian Oil recruitment 2022)
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास करें इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, मिलेगा 50 हजार से ज्यादा वेतन
कैसे करें आवेदन (How to Apply Indian Oil recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को देखें.