Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय नौसेना |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 08 December 2022 |
Job Valid through: | 17 December 2022 * |
Sarkari Naukri: भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले देश के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय नौसेना ने उम्मीदवारों से बंपर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे है. इस नौकरी की सबसे खास बात ये है कि आप अगर 10वीं पास भी है तो आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आवेदन से पहले इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं.
Indian Navy Bharti 2022 के लिए पदों का विवरण
भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नौकरी प्रक्रिया के तहत भारतीय नौसेना कुल 1500 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसमें से सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के 1400 पदों को भरा जायेगा, जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1120 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 280 पद है. वहीं मैट्रिक रिक्रूट के 100 पदों को भरा जायेगा, जिनमें से 80 पद पुरुष उम्मीदवार और 20 पद महिला उम्मीदवार के लिए हैं.
Indian Navy Bharti 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 8 दिसंबर, 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर, 2022
कहां से करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है.
Indian Navy Bharti 2022 के लिए आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर आप 1 मई 2002 से लेकर 31 अक्टूबर 2005 के बीच में पैदा हुए हैं, तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Bharti 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए. अगर आप सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से मैथ्स और फिजिक्स के अलावा, केमेस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से किसी एक में 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अगर आप मैट्रिक रिक्रूट के पदों के लिए आवेदन कर करें है तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.