Quick Job Detail | |
Organization/Company | इंडियन बैंक |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 24 May 2022 |
Job Valid through: | 14 June 2022 * |
भारत के युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका है. देश का सरकारी बैंक Indian Bank ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पोस्ट के लिए 312 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में जो भी युवा कैंडिडेट्स इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो इस लेख को ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें. क्योंकि इस लेख में हम इससे जुड़ी सारी जानकारी आसान शेब्दों में देने जा रहे हैं.
Indian Bank Job आवेदन तिथि
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मई 2022 से शुरू हो गई है. इसके लिए उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख यानी 14 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Indian Bank Job के लिए आयु सीमा
इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पोस्ट पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 23 साल होनी चाहिए. वही अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. हालांकि इसमें एससी, एसटी कैंटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट दी गई है. आप इसके लिए नीचे दिए गए इंडियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Indian Bank Job के लिए योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से CA,ICWA या CS की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास संबंधित काम करने का 3 से 5 साल तक अनुभव होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: देश की सेवा करने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
Indian Bank Job के लिए आवेदन शुल्क क्या हैं?
इसके लिए जनरल कैटेगरी के आवेदनकर्ता को 850 रुपये की फीस देनी पड़ती है. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के आवेदनकर्ता के लिए मात्र 175 रुपये फीस रखी गई है.
Indian Bank Job चयन प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, इसमें आवेदनकर्ता का चयन तीन आधार पर किया जाएगा. पहला आवेदनकर्ता के एप्लीकेशन फॉर्म को देखकर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद आवेदनकर्ता को ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगा, फिर लास्ट में इंटरव्यू देना होगा.
यहां जाकर करें ऑनलाइन आवेदन?
इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.