Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय पोस्ट ऑफिस |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 16 July 2024 |
Job Valid through: | 05 August 2024 * |
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह समय काफी अच्छा है. दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने एक नोटिफिकेशन भी जारी है. पोस्ट ऑफिस के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, इंडिया पोस्ट भर्ती 2024/ India Post Recruitment 2024 में उम्मीदवार 15 जुलाई से लेकर 05 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
वही, विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, पोस्ट ऑफिस ने देशभर के डाक विभाग में कुल 44228 पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पोस्ट ऑफिस ने इन पदों पर निकाली भर्ती
पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के लिए ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/ डाक सेवक पदों पर यह भर्ती निकाली गई है.
पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए योग्यता
पोस्ट ऑफिस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
India Post GDS Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए सैलरी
पोस्ट ऑफिस की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के साथ सरकारी सुविधा उपलब्ध होगी. अधिसूचना के अनुसार, डाकघर जीडीएस सैलरी एबीपीएम/ जीडीएस- 10,000 से लेकर 24,470 रुपये और बीपीएम- 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन ?
इंडिया पोस्ट भर्ती 2024/ India Post Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद उन्हें इस भर्ती के लिए पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्य से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना होगा.
नोट: इंडिया पोस्ट भर्ती 2024/ India Post Recruitment 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.