Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय तट रक्षक |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 07 June 2022 |
Job Valid through: | 09 July 2022 * |
भारतीय तट रक्षक जिसे Indian Coast Guard or ICG के नाम से भी जाना जाता है में हेडक्वॉर्टर कोस्ट गार्ड पश्चिमी रीजन ने जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजटेड कैटेगरी (Non Gazetted Category) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 9 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई हैं. इसके बाद से किये गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 7 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Posts)
-
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर (Motor Transport Fitter) - 05 पद
-
स्प्रे पेंटर (Spray Painter) - 01 पद
-
मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक (Motor Transport Mechanic) - 01 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और सम्बंधित ट्रेड में 2 साल का कार्य अनुभव (Work Experience) होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
मासिक सैलरी (Monthly Salary)
-
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर की सैलरी ((Motor Transport Fitter Salary) - पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-
-
स्प्रे पेंटर की सैलरी (Spray Painter Salary) - पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-
-
मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक की सैलरी (Motor Transport Mechanic Salary) - पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें.