Quick Job Detail | |
Organization/Company | आईसीएआर - भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 19 November 2024 |
Job Valid through: | 05 December 2024 * |
ICAR-CIAE Jobs 2024 : नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए ICAR- केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए विभाग की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसके मुताबिक ICAR CIAE भर्ती 2024 में आईटीआई अपरेंटिस के करीब 6 पदों पर यह वैकेंसी है. बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 19 नवंबर, 2024 और आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2024 है. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं.
ICAR-CIAE में पदों का विवरण
- फिटर के लिए 4 पद
- इंजीनियर के लिए 1 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA) के लिए 1 पद
ICAR-CIAE के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से आईटीआई डिग्री पास की होनी चाहिए.तभी आप सरलता से ऊपर बताए गए पदों में आवेदन कर सकते हैं.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को विभाग की तरफ से 7 हजार से लेकर 8 हजार रुपये से अधिक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और वॉक-इन इंटरव्यू की परीक्षा को पास करना होगा.
ICAR-CIAE Recruitment 2024 में ऐसे करें आवेदन?
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आईसीएआर सीआईएई की आधिकारिक वेबसाइट ciae.icar.gov.in विजिट करना होगा.
- इसके बाद उन्हें करियर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- फिर उम्मीदवारों के समक्ष ICAR-CIAE Recruitment 2024 का आवेदन पत्र खुल जाएगा.
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से दर्ज कर और साथ ही अपने जरूरी कागजात अटैच करना है.
- आवेदन पत्र को सबमिट कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है.
- अंतिम में केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, नबीबाग, बैरसिया रोड, भोपाल - 462038, मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों को वॉकइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
नोट: आईसीएआर सीआईएई नौकरी 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना की लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.