Quick Job Detail | |
Organization/Company | हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 23 June 2022 |
Job Valid through: | 22 July 2022 * |
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) में सुरक्षा अधिकारी, सिविल इंजीनियर समेत देश के अलग-अलग राज्यों के लिए कुल 294 ऑफिसरों के पदों भर्तीयां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण (HP recruitment 2022 post details )
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने अलग – अलग राज्यों के लिए कुल 294 पदों पर आवेदन मांगे हैं-
-
मेकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) - 103 पद
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) - 42 पद
-
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर (Instrumentation Engineer) – 30 पद
-
सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) – 25 पद
-
केमिकल इंजीनियर (Chemical Engineer) - 7 पद
-
सूचना प्रणाली अधिकारी (Information Systems Officer) - 5 पद
-
सुरक्षा अधिकारी यूपी (Security Officer UP) - 6 पद
-
सुरक्षा अधिकारी टीएन (Security Officer TN) – 1 पद
-
सुरक्षा अधिकारी केरल (Security Officer, Kerala) - 5 पद
-
सुरक्षा अधिकारी गोवा (Security Officer, Goa) - 1 पद
-
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर (Fire And Safety Officer) 2 पद
-
गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी (Quality Control Officer) - 27 पद
-
सम्मिश्रण अधिकारी (Blending officer) - 5 पद
-
चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) - 5 पद
-
एचआर ऑफिसर (HR Officer) - 8 पद
-
कल्याण अधिकारी विशाख रिफाइनरी (Welfare Officer Visakh Refinery) - 1 पद
-
कल्याण अधिकारी, मुंबई रिफाइनरी (Welfare Officer, Mumbai Refinery) - 1 पद
-
विधि अधिकारी (Law Officer) - 5 पद
-
विधि अधिकारी (Law Officer) - 2 पद
-
मैनेजर/सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल (Manager / Senior Manager Electrical) - 3 पद
योग्यता (Qualification HP recruitment 2022)
ऑफिसरों के इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए, जिसके लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
उम्र सीमा (age limit HP recruitment 2022 )
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 वर्ष से लेकर 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क (Application Charge HP recruitment 2022)
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ है.
चयन प्रक्रिया (selection process HP recruitment 2022)
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यु के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (HP recruitment 2022 monthly salary)
चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए से 240000 हजार रुपए पदानुसार मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply HP recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.