Quick Job Detail | |
Organization/Company | लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार, भारत |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 27 April 2022 |
Job Valid through: | 31 May 2022 * |
कम पढ़े युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. अगर आप भी 10 वीं फेल हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, लोक निर्माण विभाग (HP PWD) ने अपने कई खाली पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं.
आपको बता दें कि यह भर्ती हिमाचल प्रदेश ने “मल्टी-टास्क वर्कर (लोक निर्माण) नीति -2022 (Multi-Task Worker (Public Works) Policy-2022) के तहत कुल 5000 मल्टी टास्किंग वर्कर पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं. इस बात की जानकारी लोक निर्माण विभाग ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए जारी की है. जिसमें उन्होंने बताया गया है कि अंचल के अधीक्षण अभियंता, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद उप-मंडल/मंडल के नोटिस बोर्ड के माध्यम से विज्ञापन द्वारा मल्टी टास्किंग वर्कर (लोक निर्माण) के खाली पदों को बहुत जल्द भरा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी.
HP PWD Recruitment 2022 के लिए योग्यता
अगर आप भी हिमाचल सरकार की नीति (Himachal Government Policy) के तहत यह सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो आपके पास हिमाचल के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 8वीं पास होनी चाहिए और साथ ही आपके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. इसके अलावा सरकार ने उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की है. आयु निर्धारित कट ऑफ के आधार पर उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष तक तय की गई है.