Quick Job Detail | |
Organization/Company | गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 26 April 2022 |
Job Valid through: | 10 May 2022 * |
सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Public Service Selection Board) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए 3137 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किये हैं. इच्छुक महिला उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल लिंक gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
आवेदन तिथि (Date Of Application)
गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Gujarat Public Service Selection Board) में आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है एवं इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 तय की गई है. इसके अलावा इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. इच्छुक महिला उम्मीदवार इसमें जल्द से जल्द आवेदन कर सकती हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
वहीँ योग्यता की बात करें, तो गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए महिला उम्मीदवार के पास महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के बेसिक ट्रेनिंग कोर्स (एनएमसी, कंप्यूटर ज्ञान) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा महिला उम्मीदवार के पास गुजरती और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए. यदि महिला उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो, तो वे इसकी अधिकारिक सूचना को देखें.
आयु सीमा (Age Limit)
गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा 41 वर्ष होना अनिवार्य है.
पद संख्या (Number Post)
गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए 3137 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
आवेदन शुल्क (Register Fees)
अब बात करते हैं आवेदन शुल्क की, तो गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा साथ ही आवेदक को 12 रूपए का पोस्टल चार्ज भी देना होगा. इसके अलावा जो महिला उम्मीदवार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में आते हैं उनके लिए कोई शुल्क भुगतान नहीं लगेगा.