Quick Job Detail | |
Organization/Company | राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 22 February 2025 |
Job Valid through: | 23 March 2025 * |
Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार पटवारी के पद/ Patwari Post पर आवेदन कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि पटवारी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 तय की गई है.
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025/ Rajasthan Patwari Recruitment 2025 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, आयु सीमा और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी लेनी जरूरी है. आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानते हैं..
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 रिक्त पदों का विवरण
राजस्थान पटवारी के लिए कुल पद: 2020
गैर-अनुसूचित क्षेत्र: 1733
अनुसूचित क्षेत्र: 287
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
पटवारी के लिए शैक्षणिक योग्यता
- CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
- स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए.
कंप्यूटर योग्यता:
आवेदक के पास O लेवल सर्टिफिकेट या, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/डिग्री या, पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
पटवारी के लिए आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. ध्यान रहे कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
राजस्थान पटवारी के लिए आवेदन कहां करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट: rajasthan.gov.in
- SSO पोर्टल: rajasthan.gov.in
- फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य करें.
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 में ऐसे करें आवेदन?
- ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- "अप्लाई ऑनलाइन" पर क्लिक करें.
- पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें.
- फॉर्म में अपनी डिटेल भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें.