Quick Job Detail | |
Organization/Company | राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 29 August 2022 |
Job Valid through: | 27 September 2022 * |
Rajasthan RPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान में बढ़िया मौका है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न ऑफिसर्स पदों (RPSC Recruitment 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
विभाग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर, रेवन्यू ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार इन सभी पदों के लिए 27 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है, जो कुल 118 पदों पर की जाएगी.
Rajasthan RPSC Recruitment 2022 के लिए योग्यता
इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन भी किया होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Range)
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने यह भर्ती 18 से 40 साल तक के बीच वाले युवाओं के लिए निकाली है, इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी आयु जरूर चेक करें. इसके अलावा विभाग ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में विशेष छूट भी दी है.
आवेदन शुल्क (Application fee)
RPSC Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसके लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों 250 रुपए और वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.