Quick Job Detail | |
Organization/Company | केंद्रीय सूचना आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 23 May 2022 |
Job Valid through: | 31 May 2022 * |
केंद्रीय सूचना आयोग में उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है, यह मौका इसलिए भी खास है, क्योंकि भर्ती बिना परिक्षा के ही निकाली गई है. केंद्रीय सूचना आयोग में सेक्शन ऑफिसर, निजी सचिव और अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभियार्थी CIC की आधिकारिक वेबसाइट https://cic.gov.in/all-recruitments पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है.
भर्ती का विवरण(CIC Recruitment 2022)
कुल पदों की संख्या- 22
-
सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी - 3
-
प्रधान निजी सचिव- 3
-
सेक्शन ऑफिसर- 8
-
निजी सचिव- 8
महत्वपूर्ण तिथि(CIC Recruitment 2022)
उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 31 मई
मासिक वेतन(CIC Recruitment 2022)
-
सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद के लिए 12 पे-मैट्रिक्स के तहत मासिक वेतन रखा गया है. जो कि 1,20,000 रुपये तक हो सकता है.
-
प्रधान निजी सचिव के पद में 11 पे-मैट्रिक्स मासिक वेतन है, जिसका मूल्यांकन 1,30,888 रुपये हो सकता है.
-
सेक्शन ऑफिसर और निजी सचिव के पद के लिए 8 पे-मैट्रिक्स के तहत 72,000 रुपये मासिक वेतन हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: POST OFFICE VACANCY 2022: डाकघरों में 4074 पदों पर होनी है भर्ती, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
आवेदक के लिए योग्यता (CIC Recruitment 2022)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन पर दी गई जानकारी के मुताबिक योग्यता होना अनिवार्य है.
CIC Job के लिए महत्वपूर्ण विवरण (CIC Recruitment 2022)
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें CIC की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए फार्म को भर कर उप सचिव (प्रशासन), केंद्रीय सूचना आयोग, 5वीं मंजिल, बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली -110067 के इस पते पर भेजना होगा.