Quick Job Detail | |
Organization/Company | भारतीय सेना |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 31 August 2022 |
Job Valid through: | 18 September 2022 * |
देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं को लिए इंडियन आर्मी ने अपने कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि भारतीय सेना (Indian Army) ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMS) में करीब 420 पदों पर भर्ती निकाली है.
यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर पदों (medical officer posts) के लिए की जाएगी. इसके लिए इंडियन आर्मी ने एक विज्ञापन भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताई है.
Medical Officer पदों के लिए पदों का वितरण (Distribution of Posts for Medical Officer Posts)
विज्ञापन के मुताबिक, भारतीय सेना ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMS) में 420 पदों पर 378 पद पुरुषों के लिए और वहीं 42 पद महिलाओं के लिए तय किए गए हैं.
आवेदन की तिथि (Date of application)
सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2022 तक Medical Officer पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी नियुक्ति (These posts will be appointed)
SSC मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को थल सेना, वायुसेना या नौसेना में उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को देश के बाहर भी नियुक्त किया जा सकता है.
योग्यता (Qualification)
Medical Officer पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MBBS पास किया होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को 31 अगस्त 2022 से पहले मेडिकल में अपनी इंटर्नशिप (medical internship) पूरी की होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने कैंडिडेट्स के पास राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 2019 में शामिल चिकित्सा योग्यता प्राप्त की है.