Quick Job Detail | |
Organization/Company | डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 16 April 2024 |
Job Valid through: | 01 January 0001 * |
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है. ताकि उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकें. विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक DRDO Recruitment 2024 के तहत कॉम्बैट वीकल बनाने और रिसर्च करने वाले डीआरडीओ के संस्थान डेप्लॉयमेंट इन कॉम्बैट वीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेट, अवदी, चेन्नई में 60 आईटीआई अपरेंटिसशिप के पदों पर वैकेंसी है. इसी के साथ कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, टर्नर जैसे ट्रेड पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
ऐसे में आइए DRDO Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकें.
DRDO Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास किया होना चाहिए.
DRDO Recruitment के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा OBC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 32 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तय की गई है.
DRDO के उम्मीदवारों के लिए सैलरी
DRDO में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन की जगह सैलरी स्टाइपेंड पर मिलेगी, जिसमें COPA, कारपेंटर और वेल्डर को 7700 रुपये महीने और अन्य को 8050 रुपये महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. ध्यान रहे कि सरकार की यह अपरेंटिसशिप करीब एक साल तक ही रहने वाला है.
DRDO में चयन प्रक्रिया
DRDO भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सेलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट/इंटरव्यू की परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.