Quick Job Detail | |
Organization/Company | होम गार्ड महानिदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 24 January 2024 |
Job Valid through: | 13 February 2024 * |

सरकारी नौकरी की तलाश देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, दिल्ली में होमगार्ड के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 10वीं व 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024/Delhi Home Guard Recruitment 2024 की यह भर्ती लगभग 10285 पदों पर निकाली गई हैं. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना चाहिए.
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए होमगार्ड महानिदेशालय की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. ऐसे में आइए Delhi Home Guard Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं-
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 24 जनवरी, 2024 से हो गई है. वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2024 तक है.
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली/होमगार्ड महानिदेशालय भर्ती नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में अतिरिक्त छूट दी गई है.
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए योग्यता
-
दिल्ली होम गार्ड के लिए उम्मीदवारों को देश के किसी भी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
-
इसके अलावा दिल्ली होम गार्ड के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट/Height 165 cms और महिला उम्मीदवार की Height 152 cms तय की गई है.
-
वहीं, उम्मीदवारों को दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए निम्नलिखित परीक्षा को पास करना होगा.
-
पुरुष उम्मीदवार को 1600 Meter दौड़ पास करनी होगी. यह दौड़ जो उम्मीदवार 30 वर्ष की कम आयु के हैं, उन्हें 6 मिनट में, 30-40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार को 7 मिनट में और 40-45 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों को 8 मिनट में पूरी करनी होगी.
-
ठीक इसी तरह से महिला उम्मीदवारों के लिए भी दौड़ के कुछ नियम तय है. जैसे कि 30 वर्ष से कम महिलाओं को 8 मिनट में, 30-40 वर्ष की महिलाओं को 9 मिनट में और 40-45 वर्ष की महिलाओं को 10 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी.
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
-
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100 रुपये आवेदन शुल्क
-
एससी/एसटी: 100 रुपये आवेदन शुल्क
-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही होगा.
दिल्ली डीजीएचजी होम गार्ड्स ऑनलाइन फॉर्म 2024 ऐसे भरें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली / होमगार्ड महानिदेशालय भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को Directorate General of Home Guards- Government of NCT of Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से उम्मीदवार सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.