Quick Job Detail | |
Organization/Company | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 26 September 2022 |
Job Valid through: | 25 October 2022 * |
Sarkari Naukri 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो जल्दी से इस नौकरी के लिए आज ही आवेदन कर लें. जी हां, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force, CISF) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में चलिए इस नौकरी से जुड़ी सारी अहम जानकारी जानते हैं.
CISF Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
इस नौकरी प्रक्रिया के तहत CISF कुल 540 रिक्त पदों को भरेगा. इसमें से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 418 पद भरे जायेंगे. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.
CISF Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी.
CISF Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है. इसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट भी प्रदान की गई है.
CISF Recruitment 2022 के लिए वेतनमान
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Stenographer) - वेतन स्तर -5 (रू. 29,200-92,300/) और समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य सामान्य भत्ते.
हेड कांस्टेबल (Ministerial) - वेतन स्तर -4 (रु. 25,500-81,100/-) और समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य सामान्य भत्ते.
ये भी पढ़ें: Govt Job के लिए यूपी में निकली 1,273 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई
CISF Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
CISF Recruitment 2022 के लिए यहां से करे आवेदन
इस नौकरी को करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों से 100 रुपये आवेदन फीस के तौर पर लिया जायेगा. हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं रखी गई है.