Quick Job Detail | |
Organization/Company | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 28 September 2022 |
Job Valid through: | 17 October 2022 * |
Central Bank Of India Recruitment 2022: बैंक की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) अच्छा मौका लेकर आई है. दरअसल, बैंक ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
इसके लिए बैंक ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि बैंक आईटी, अर्थशास्त्री, डेटा वैज्ञानिक, जोखिम प्रबंधक, आईटी एसओसी विश्लेषक, आईटी सुरक्षा विश्लेषक, तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट), क्रेडिट अधिकारी, डेटा इंजीनियर, कानून अधिकारी, सुरक्षा और वित्तीय विश्लेषक पद पर लगभग 110 पदों पर भर्ती करेगा.
महत्वपूर्ण तिथि
-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 28 सितंबर 2022
-
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर 2022
-
बैंक इन पदों पर इंटरव्यू के लिए दिसंबर 2022 में उम्मीदवारों को बुलाएंगी.
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस / इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग विषयों में फुल टाइम मास्टर या ग्रेजुएट होना चाहिए.
इसके अलावा इन पदों के लिए आपको संबंधित क्षेत्र में 10 से 12 साल का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं उम्मीदवारों को इकॉनोमिस्ट / एजीएम-स्केल वी - पीएचडी और 5 साल तक का अनुभव प्राप्त किया होना चाहिए.
डाटा साइंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास PG डिग्री या फिर बीई/बीटेक के साथ 8 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
सैलरी
बैंक ने इन सभी पदों के लिए विभिन्न सैलरी तय की है. जो कुछ इस प्रकार से है.
-
JMG स्केल I - 36000-63840 रुपए हर महीने.
-
MMG स्केल II - 48170-69810 रुपए तक प्रति माह
-
MMG स्केल III - 63840-78230 रुपए
-
SMG स्केल IV - 76010-89890 रुपए तक हर महीने
-
TMG स्केल V - 89890-100350 रुपए तक सैलरी मिलेगी.