Quick Job Detail | |
Organization/Company | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 15 June 2022 |
Job Valid through: | 10 July 2022 * |
नौकरी की तलाश कर रहें झारखण्ड के युवाओं के लिए है खास मौका, दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने झारखण्ड के लिए क्म्युनिटि ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों को भरने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 है. यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं.
पदों का विवरण (NHM recruitment 2022 post details)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने झारखण्ड के लिए क्म्युनिटि ऑफिसर के कुल 400 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें 160 पद सामान्य वर्ग, 40 पद आर्थिक रूप से कमजोर, 104 पद एससी तथा 32 पद पिछड़ा वर्ग-I और 24 पद पिछडा वर्ग-II के लिए शामिल हैं.
योग्यता (Qualification NHM recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc (nursing) की डिग्री होनी अनिवार्य है.
उम्र सीमा (NHM recruitment 2022 )
क्म्युनिटि ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने लिए न्युनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष तथा एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (selection process NHM recruitment 2022)
इन पदों के लिए चयन B.sc में अर्जित अंकों के आधार पर किया जाएगा
मासिक वेतन (NHM recruitment 2022 monthly salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए मासिक वेतन तथा 15000 रूपए कार्य में अच्छे प्रदर्शन के तौर पर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : ONGC Recruitment 2022: ONGC में निकली जूनियर सलाहकार के पदों के लिए भर्ती
कैसे करें आवेदन (How to Apply NHM recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखण्ड नेशनल हेल्थ मिशन (JRHMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.