Quick Job Detail | |
Organization/Company | बिहार तकनीकी सेवा आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 05 April 2023 |
Job Valid through: | 04 May 2023 * |
Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिहार में बड़ी भर्ती निकाली गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. जी हां, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, BTSC ने स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट (BTSC Pharmacist Recruitment 2023) के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. बीटीसीएस फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के जुड़ी सभी अहम जानकारी नीचे लेख में दी गई हैं.
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिए पद
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार तकनीकी सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के 1539 रिक्त पदों को भरेगा.
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
इस नौकरी के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खास बात ये है कि इस नौकरी के लिए 37 वर्ष तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है.
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिए जरूरी तारीख
बीटीसीएस फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से जारी है और आवेदन की अंतिम तारीख 4 मई तय की गई है. यानी अगर आप इस नौकरी को करने के इच्छुक और योग्य हैं तो 4 मई तक या उससे पहले आवेदन कर लें.
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिए पात्रता मानदंड
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पास कम से कम फार्मेसी में डिप्लोमा होना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: UPSC ने 78 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, जाने कैसे करें आवेदन
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिए कहां से करें आवेदन
इस नौकरी को करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जाकर BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने की योग्यता होनी चाहिए. उनके पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना भी जरूरी है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है. अनारक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है.