Quick Job Detail | |
Organization/Company | बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (BSHS) |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 05 May 2025 |
Job Valid through: | 26 May 2025 * |
Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बिहार सरकार अच्छा मौका लेकर आई है. दरअसल, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (BSHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया किया गया है. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर करीब 40 हजार रुपए दिए जाएंगे.
BSHS CHO Vacancy 2025 पदों का विवरण (Details of BSHS CHO Vacancy 2025 Posts)
- (Unreserved) अनारक्षित वर्ग - 979 पद
- (EWS) ईडब्ल्यूएस वर्ग - 245 पद
- (EBC) ईबीसी वर्ग - 1170 पद
- (BC) पिछड़ा वर्ग - 640 पद
- (WBC) डब्ल्यूबीसी वर्ग -168 पद
- (SC) एससी वर्ग - 1243 पद
- (ST) एसटी वर्ग - 55 पद
जरूरी तिथि ( Important Dates )
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 5 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 26 मई 2025
आयु सीमा (Age limit)
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. उनकी उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा बिहार एसएचएस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ नौकरियां 2025 नियमों के अनुसार आयु में विशेष छूट दी जायगी.
योग्यता (Qualifications)
B.SC सीसीएच कोर्स के साथ नर्सिंग पोस्ट बेसिक B.SC नर्सिंग या सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेशन कोर्स के साथ जनरल नर्स और मिडवाइफरी जीएनएम या सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ B.SC नर्सिंग पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग करा होना चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application fee)
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वालों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
- एससी,एसटी,पीएच वालों को 125 का भुगतान करना पड़ेगा.
- वहीं सभी श्रेणी महिलाओं को 125 का भुगतान करना होगा.
- इसके अलावा डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
नोट - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://shs.bihar.gov.in//NoticeBoard की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह