Quick Job Detail | |
Organization/Company | केंद्रीय विद्यालय संगठन |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 05 December 2022 |
Job Valid through: | 26 December 2022 * |
भारत की सरकार केंद्रीय शिक्षण और गैर-शिक्षण टीचर के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से टीचरों के लिए 13 हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर रही है. आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया आज 26 दिसंबर को समाप्त हो रही है. जो इच्छुक टिचर और नॉन इच्छुक टिचर उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वह आज ही जा के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें. क्योंकि केंद्रीय विधालय संगठन के द्वारा जारी की गई भर्ती की आज लास्ट तारीख है. तो जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया जल्दी जाकर आवेदन करें.
आप सभी को बता दे की ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों माध्यम से प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर ( PGT) लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (KVS)
केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं. केंद्रीय विद्यालयों की इस धमाकेदार भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 दिसंबर 2022 यानी आज ही भरना होगा. इस भर्ती में 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु की सीमा KVS Recruitment 2022
टीजीटी लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. पीजीटी पद के लोगों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. वहीं OBC वर्ग के लोगों को 3 साल की छूट दी गई है. इसके अलावा SC , ST वर्ग के लोगों की आयु 5 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
किन पदों पर होंगी भर्तियां
प्राथमिक शिक्षक 6414
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 3176
स्नातकोत्तर शिक्षक 1409
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 702
पीआरटी (संगीत) 303
वाइस प्रिंसिपल 203
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 322
लाइब्रेरियन 355
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 156
प्रिंसिपल 239
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II 54
असिस्टेंट कमिशनर 52
हिन्दी ट्रांसलेटर 11
वित्त अधिकारी 06
असिस्टेंट इंजीनियर 02
KVS Recruitment 2022: से संबंधित दस्तावेज
-
पास्ट पोस्ट फॉट
-
आधार कार्ड की फोटो
-
हस्ताक्षर
-
12वीं पास रिजल्ट की फोटो
-
वोटर आईडी कार्ड की फोटो
ये भी पढ़ें:केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू
आवेदन कैसे करें
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी की गई भर्तियों के आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. इसको आप घर बैठे भी इसके फॉर्म को भर सकते हो या फिर आपने नजदीक नेट वाले की दुकान पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. घर बैठे आप ऑनलाइन के माध्यम में केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं.