Quick Job Detail | |
Organization/Company | ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
Job Type | CONTRACTOR |
Job Posted On: | 17 April 2023 |
Job Valid through: | 16 May 2023 * |
Odisha Power Transmission Corporation Limited recruitment 2023: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओपीटीसीएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ओपीटीसीएल को अपने प्लांट के लिए होनहार युवाओं की तलाश है. ऐसे मं अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है. इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है.
पद की संख्या
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए कुल 50 रिक्तियां निकाली हैं.
आवेदन की तिथि
अभ्यर्थी के लिए इस पद के लिए आवेदन की तिथि 17 अप्रैल से शुरु की गई है और इसकी अंतिम तिथि 16 मई, 2023 तक है.
पात्रता
उम्मीदवारों को आइआइटी द्वारा आयोजित गेट की परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए और इस परीक्षा में प्राप्त अंको की जानकारी लिखी होनी चाहिए. इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक टेस्ट पेपर और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा.
योग्यता
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अगर आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों हैं तो इसके लिए कम से कम 50% तक के अंक होने चाहिए. ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन हर साल ऐसे पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है.
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष तक की होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए इसमें छूट दी गई है.
सैलरी
मैनेजमेंट ट्रेनी में पास होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 56 हजार से लेकर एक लाख 77 हजार तक रखी गई है.
आवेदन की प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.optcl.co.in पर जाकर कर सकते हैं. अभ्यर्थी को अपने गेट 2023 परीक्षा की पंजीकरण संख्या और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों का विवरण भी इस फार्म में भरना होगा.