Quick Job Detail | |
Organization/Company | नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 02 October 2024 |
Job Valid through: | 21 October 2024 * |
NABARD Recruitment: अगर आप 10वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. दरअसल, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड (NABARD) ने ऑफिस अटेंडेंट- ग्रुप C के पदों पर 108 भर्तियां के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 21 अक्टूबर रखी गई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, नाबार्ड भर्ती 2024 से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी!
NABARD Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन
- उम्मीदवार को सबसे पहले नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org/ पर जाना होगा.
- अब आपको इस वेबसाइट के करियर पेज पर जाना है.
- इसके बाद आपको ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है और इसमें जरूरी डिटेल्स भर देनी है.
- सही जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्टर्ड हो जाएगा.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन के बाद आईएडी पासर्वड के साथ लॉगिन करना है.
- इसके आगे आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स को सही-सही भरना है.
- अब आपको मांगे गए फॉर्मेट में फोटोग्राफ और साइन जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं.
- इसके बाद सारी जानकारी को वैरिफाई करें और आवेदन पत्र को जमा करे.
ये भी पढ़ें: UP Anganwadi Bharti: 12वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
नाबार्ड भर्ती 2024 के लिए SC/ST/PWBD/EXS के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है, लेकिन 50 रुपये का सूचना शुल्क आवश्य देना होगा. इसके अलावा, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, साथ ही 50 रुपये का सूचना शुल्क भी देना है. नाबार्ड भर्ती 2024 के लिए अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
पात्रता मानदंड
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं, भूतपूर्व सैनिक के लिए 10वीं पास और 15 साल तक की सर्विस होना जरूरी है.
उम्र सीमा
यदि हम इस सरकारी जॉब की उम्र सीमा की बात करें, तो इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. इस नौकरी के लिए नाबार्ड ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
नाबार्ड भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन दो चरण में किया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन टेस्ट और लेंग्वेज टेस्ट शामिल है. ऑनलाइन टेस्ट में आपको रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े 30-30 अंक के 30-30 प्रश्न का उत्तर देना होगा. इस पेपर में कुल 120 प्रश्न पुछे जाएंगे, जिन्हें करने के लिए आपके पास 90 मिनट का समय होगा. अगर आप इसका ऑनलाइन टेस्ट में पास कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको लेंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इन 2 चरणों को पास करके आगे बढ़ने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 35 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी.
अगर आप नाबार्ड भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org देख सकते हैं.