Quick Job Detail | |
Organization/Company | पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 15 May 2022 |
Job Valid through: | 27 June 2022 * |
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार PSSSB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 27 जून शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. PSSSB VDO Recruitment 2022 से जुड़ी हर जानकारी जैसे- पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क आदि के बारे में इस लेख में बताया गया है.
आयु सीमा
1 जनवरी 2022 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार,आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन करने की प्रारंभिक तिथि- 15 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जून 2022 (शाम 5 बजे)
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 15 जून 2022
रिक्ति विवरण
ग्राम विकास आयोजक/ग्राम सेवक- 792 पद
योग्यता
PSSSB VDO के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. ध्यान रहे कि इस नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों के पास हाई स्कूल में पंजाबी सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 1 साल का डिप्लोमा कंप्यूटर में होना चाहिए. शैक्षिणिक योग्यता के लिए आप इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
वेतन विवरण
ग्राम विकास आयोजक : Rs. 19900- 63200/-
चयन प्रक्रिया
PSSSB VDO भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित प्रक्रियाओं से किया जायेगा:
लिखित परीक्षा (Written Exam)
लेखन परीक्षण (Typing Test)
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में निकली 10,000 से ज्यादा भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
PSSSB VDO फॉर्म को पूरा करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये तय की गई है.
कैसे करें आवेदन?
पंजाब ग्राम सेवक भर्ती 2022 (PSSSB VDO Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के लिए इन Steps का पालन करें
PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
PSSSB VDO भर्ती 2022 के लिए दिए गए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र में विवरण भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट भी आप ले सकते हैं.