Quick Job Detail | |
Organization/Company | एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 21 February 2023 |
Job Valid through: | 06 March 2023 * |
कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. कंपनी द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, यह भर्ती प्रबंधन प्रशिक्षार्थी के कुल 20 पदों पर की जाएगी, जिसमें प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee) के विभिन्न पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. बता दें कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती प्रक्रिया में भारत का हर एक व्यक्ति सरलता से आवेदन कर सकता है, तो आइए इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
पदों का विवरण (Details of posts)
-
प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee) (एक्चुरियल) के लिए 10 पद
-
प्रबंधन प्रशिक्षु(Management Trainee) (वित्त और निवेश) के लिए 10 पद
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
मैनेजमेंट ट्रेनी (एक्चुरियल)- इस पद के लिए उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री में 60% अंक के साथ पास किया होना चाहिए. SC/ST के लिए 55% अंक होने चाहिए. इसके अलावा 99 CT Papers को भी पास किया होना चाहिए.
मैनेजमेंट ट्रेनी (वित्त और निवेश)- इस पद के लिए आपको वाणिज्य में स्नातक की डिग्री 60% अंक के साथ पास की होनी चाहिए. SC/ST उम्मीदवारों को 55% अंक से पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को ICAI का योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट होना चाहिए या CFA स्तर 2 या FRM L1 उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
आयु सीमा
इन दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार का आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने वेतन के तौर पर 60,000 दिए जाएंगे और साथ ही अन्य कई तरह की सुविधा भी प्राप्त होगी.
आवेदन शुल्क (Application fee in AIC Recruitment 2023)
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क और वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ेंः सरकारी कंपनी में निकली 50 पदों पर भर्ती, वेतन 60,000
AIC Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन दोनों ही पदों पर आवेदन करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट aicofindia.com पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का रूख करें.