Quick Job Detail | |
Organization/Company | राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 19 January 2024 |
Job Valid through: | 17 February 2024 * |
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है, तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) आपके लिए पशु परिचर के पद पर वैकेंसी निकाली है. बता दें कि यह भर्ती 6 हजार पदों पर की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए 19 जनवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वहीं, इस भर्ती में उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी, 2024 तक सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. ताकि उम्मीदवार सही से आवेदन कर पाएं. ऐसे में आइए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पदों का विवरण
विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती कुल 5934 पदों पर होगी, जिसमें नॉन टीएसपी गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 5281 पद और टीएसपी अनुसूचित क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए करीब 693 पद हैं.
पशु परिचर के पद के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में विशेष छूट दी गई है.
पशु परिचर के पद के लिए योग्यता
अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा पास की हैं, तो आप सरलता से पशु परिचर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पशु परिचर के पद के लिए आवेदन शुल्क
-
OBC और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये
-
एनसीएल/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये
-
वहीं, इस भर्ती के लिए करेक्शन फीस 300 रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें: कृषि विभाग में निकली 1051 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन
पशु परिचर के पद के लिए ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पशु परिचर के पद पर आवेदन करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से वह सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.