VST Tillers And Tractor Sales Report February 2025: भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की पावर टिलर और ट्रैक्टर्स का निर्माण करने वाली वीएसटी कंपनी ने अपनी फरवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. कंपनी ने रिपोर्ट में अपने ट्रैक्टर्स और पावर टिलर्स की बिक्री के आंकड़े साझा किए है. सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, वीएसटी कंपनी का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वीएसटी ने फरवरी 2025 में पावर टिलर की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की कमी और ट्रैक्टर्स की बिक्री में 22.4 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की फरवरी 2025 में हुई बिक्री के आंकड़ों को विस्तार से जानते हैं.
पावर टिलर्स की बिक्री में 21.7% की कमी
जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स ने फरवरी 2025 में पावर टिलर्स की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की कमी का सामना किया है. कंपनी ने फरवरी 2025 में 2,952 पावर टिलर्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2024 में 3773 यूनिट्स को बेचा गया था.
ट्रैक्टर्स की बिक्री में 22.4% की गिरावट
वीएसटी टिलर्स एडं ट्रैक्टर्स के द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने फरवरी माह में ट्रैक्टरों की बिक्री में 22.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. वीएसटी ने फरवरी 2024 में 397 ट्रैक्टरों को मार्केट में बेचा था, जबकि फरवरी 2025 में यह संख्या 308 रही है.
ट्रैक्टर्स + पावर टिलर्स की बिक्री
यदि हम वीएसटी कंपनी की फरवरी 2025 की कुल बिक्री यानी ट्रैक्टर + पावर टिलर्स की बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने फरवरी की कुल बिक्री में 21.8 प्रतिशत की कमी का सामना किया है. वीएसटी ने फरवरी 2025 में ट्रैक्टर्स और पावर टिलर्स की 3260 यूनिट्स को भारतीय मार्केट में बेचा है, जबकि फरवरी 2024 में 4,170 यूनिट्स को बेचा गया था.